आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने गांव पहाड़ी लिया गोद, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 02:56 PM (IST)

मानेसर(राजेश भारद्वाज): आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों की एसोसिएशन द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गांव पहाड़ी को गोद लिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पटौदी के पहाड़ी गांव को गोद लेने पर आईआईटी दिल्ली एल्युमिनाई एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की देशभर में लगभग डेढ़ सौ गांवों को गोद लेकर सुनियोजित ढंग से विकसित करने का फैसला सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पौधारोपण का बड़ा अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्कूलों में 6:00 से 12 कक्षा तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थी एक एक पौधा लगाएंगे।

PunjabKesari

मानेसर कन्या महाविद्यालय का जायजा लेने पहुंचे सीएम
वहीं चंडीगढ़ से ऑनलाईन कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद महाविद्यालय का जायजा लेने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मानेसर पहुंचे। फिलहाल अपनी बिल्डिंग ना होने के कारण महाविद्यालय की कक्षाऐं पोलीटकनिक मानेसर में आरंभ की जा रही हैं। उद्घाटन के भूमि पर विवाद होने के कारण दोनों पक्षों के बात जानने पर एक ही पक्ष अपना विचार बता पाया। मानेसर की अन्य पंचायती जमीन पर इमारत बनाने का विचार किया जा रहा है। इमारत पर अन्य लोगों का मत जाने बिना सीएम ने कहा कि सुरक्षित जगह ही कॉलेज बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static