सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 14 सौ से अधिक कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:30 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर में एक राइस मिल में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। जिसमें 14 सौ से अधिक कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए गए। यह गैस सिलेंडर बिना किसी अनुमति व लाइसेंस के राइस मिल में रखे गए थे।

यमुनानगर के बिलासपुर इलाके में पहुंची सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर हितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की राइस मिल में अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। मौके पर फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 14 से गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं जो बिना अनुमति के यहां रखे गए थे। राइस मिल मालिक के बेटे की जगाधरी में नीलकंठ के नाम से गैस एजेंसी है।

इस राइस मिल में गैस सिलेंडर रखने के लिए कोई किसी तरह की परमिशन नहीं थी ना ही एजेंसी मालिक कोई दस्तावेज दिखा पाए। जिसके बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। वहीं फूड सप्लाई विभाग के सब एएफएसओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से गैस सिलेंडर यहां रखे हुए थे। इनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static