सी.एम, फ्लाइंग टीम ने सरल केंद्र पर मारा छापा, बड़ी संख्या में लाइसैंस व आर.सी. की बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 12:34 PM (IST)

चरखी दादरी : सी.एम. फ्लाइंग टीम ने मंगलवार को दादरी के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में आर.सी. व लाइसैंसों की जांच की। जांच के दौरान टीम ने बड़ी संख्या में वाहनों की आर.सी. लाइसैंस व नंबर प्लेट जब्त किए। यह कार्रवाई सी.एम. फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में खुफिया विभाग की मौजूदगी में की गई। 

इस दौरान आर.सी. क्लर्क के खिलाफ सिटी थाना दादरी व रोहतक पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे सी.एम. फ्लाइंग ने लघुसचिवालय में स्थित लाइसैंस आर.सी. कार्यालय में छापा मारा। वहीं टीम ने कोर्ट स्थित एक टाईपिस्ट के खोखे पर छापा मारकर कागजात नंबर प्लेट जब्त किए।

इस मामले में प्रदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान संबंधित कर्मचारियों से टीमे ने कई घंटों तक पूछताछ की। जिसके बाद इस मामले में संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ दादरी व रोहतक जिला के थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static