CM खट्टर और बंडारु दत्तात्रेय पहुंचे रेवाड़ी, पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद शर्मा के बेटे की रिसेप्शन में हुए शामिल
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:50 AM (IST)

रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय शनिवार को रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान आदिती प्लेस में आयोजित पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव के बेटे अनिरुद्ध व पुत्रवधु अरुणिमा के शादी की रिसेप्शन में पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
बता दें कि डॉ. अरविंद पुराने भाजपा नेता है। वह सीएम मनोहर लाल के करीबी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वे रेवाड़ी से भाजपा की टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाई। इसके बाद मुख्यमंत्री की पंसद और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने का इनाम उन्हें हरको बैंक का चेयरमैन बनाकर दिया गया था। कुछ माह पहले ही उन्हें पर्यटन निगम का चेयरमैन बनाया गया।
अनिरुद्ध के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह, स्वामी धर्मदेव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के अलावा अन्य राजनैतिक पार्टियों के लोग पहुंचे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)