नए साल के पहले सप्ताह में हरियाणा वासियों को CM खट्टर की सौगात, 6 जनवरी को देंगे यह तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नव वर्ष के पहले ही सप्ताह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशवासियों को कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे। सीएम खट्टर 6 जनवरी को गुरुग्राम से वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

 

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बाद प्रदेश के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ ईज ऑफ लिविंग की दिशा में निरंतर काम कर रही है। हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सड़क, स्वावलंबन आदि सुनिश्चित करने के लिए नई-नई पहल की है। आने वाला हरियाणा समृद्ध हरियाणा बने इसके लिए मुख्यमंत्री विकास के साथ-साथ शांति, सद्भावना और आपसी भाईचारे को और भी मजबूत करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

 

वर्ष 2019 से अब तक पांच बार हो चुके हैं ऐसे कार्यक्रम

 

मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र के साथ पूरे हरियाणा का एक समान विकास सुनिश्चित करने का जो प्रण लिया था, उसे पूरा भी करके दिखाया। आईटी का उपयोग करते हुए वर्ष 2019 में पहली बार वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने जब प्रदेशभर को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी, तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भविष्य में हरियाणा में ‌डिजिटल युग आने वाला है। वर्ष 2020 में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण जब पुरी दुनिया में संकटकाल आया, तब भी राज्य में विकास की यात्रा न रूके, इसके लिए वर्चुअल माध्यम से ही सारे काम होने लगे। तब से लेकर वर्ष 2022 तक पाँच बार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सभी 22 जिलों में मुख्यमंत्री कुल मिलाकर साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को जनता को समर्पित कर चुके हैं।

 

मुख्यमंत्री ने 3 मार्च, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4,022 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत की 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था। इनमें 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की 63 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर शामिल हैं। इसके बाद, 27 अक्तूबर, 2020 को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर उन्होंने 1,848 करोड़ रुपये लागत की 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था, इनमें 889 करोड़ रुपये की लागत की 140 का उद्घाटन और 969 करोड़ रुपये की लागत की 166 का शिलान्यास किया गया।

 

इसी प्रकार, 21 मार्च, 2021 को 1411 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इनमें से 475 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन और 935 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में 10 जून 2021 को 1167 करोड़ 4 लाख 57 हजार रुपये की लागत की 98 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था, जिनमें 228 करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये की लागत की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और 938 करोड़ 87 लाख 39 हजार रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

 

मुख्यमंत्री ने 4 सितम्बर, 2022 को 2019 करोड़ 39 लाख 58 हजार रुपये लागत की 169 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेशव‌ासियों को एक बार फिर मनोहर सौगात दी। इनमें से 712 करोड़ 73 लाख 47 हजार रुपये की लागत की 95 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1302 करोड़ 43 लाख 81 हजार रुपये की लागत की 169 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में पुनः 6 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

 

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static