सीएम खट्टर ने केजरीवाल को बताया मदारी, कहा- अब डमरू के बहकावे में नहीं आएगी जनता(VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 06:43 PM (IST)
गुरुग्राम(मोहित): गुरूग्राम पुलिस ट्रैनिंग सेंटर में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। खट्टर ने कहा कि केजरीवाल मदारी हैं लेकिन उनके डमरू के बहकावे में अब जनता नहीं आएगी। खट्टर ने दावा किया कि नीतियों के चलते इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। बता दें कि सीएम मनोहर लाल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार कर रह हैं।
इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल बुधवार को गुरूग्राम में बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल मदारी हैं, लेकिन इस बार मदारी केजरीवाल के डमरू के सामने अब जनता बहकावे में नहीं आएगी। सीएम मनोहर ने कहा कि दिल्ली की जनता काफी समझदार है, भले ही केजरीवाल कितने वादे करले जनता जानती है कि जो भी वादे केजरीवाल ने किए है वो सभी झूठे हैं। मनोहर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के कंधों पर पैर रखकर सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं।