देश में CAA के लागू होने पर सीएम मनोहर ने जताई खुशी, कहा- गैर मुस्लिम प्रवासियों को मिलेगी पीड़ा से मुक्ति

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी) देश में नागरिकता कानून चार साल की प्रतीक्षा के बाद लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। सीएए कानून की नोटिफिकेशन जारी होते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं हैं। सत्ता और विपक्ष द्वारा इस कानून को लेकर बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने CAA लागू किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। 

सीएम मनोहर ने CAA कानून के प्रभावी होने पर खुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के "सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई और हिंदू" समुदाय ने इन देशों में अकल्पनीय प्रताड़ना झेली है। भारत का संविधान मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाता है और इसी के साथ धार्मिक शरणार्थियों को मूलभूत अधिकार मिले यह भी सुनिश्चित करता है। संविधान निर्माताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने Sikhs, Buddhists, Jains, Parsis, Christians and Hindus के दुःख को समझा और संवैधानिक प्रक्रिया (#CAA) के माध्यम से उन्हें दशकों की पीड़ा से मुक्ति प्रदान की। भारतीय नागरिकता प्रदान करने की प्रक्रिया आरम्भ कर इन सभी गैर-मुस्लिम प्रवासियों के जीवन को सम्मानजनक बनाने, उनकी सांस्कृतिक, भाषाई व सामाजिक विविधता की रक्षा करने के इस साहसिक निर्णय के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं उनके परिवार के 140 करोड़ परिवारवासियों को नमन करता हूँ।"

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static