सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 07:38 PM (IST)

दिल्ली(कमल): सीएम मनोहर लाल की पीएम मोदी के साथ बैठक हुई। इस दौरान कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गई है। जिसमें खास कर  परिवार पहचान पत्र के बारे में चर्चाएं हुई है। जिसके माध्यम से लोगों को सभी तरह की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसमें मुख्य रूप से चिरायु योजना शामिल है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि बीपीएल को लेकर भी आय 1.80 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना जो ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही है। उसे अब शहरी क्षेत्र में भी लागू किया जाएगा। इसके लिए पीएम को यह बताया गया है कि इसे कैसे लागू किया जाएगा।

 

 

जंगल सफारी के शिलान्यास के लिए पीएम को दिया गया न्योता: मनोहर लाल

 

 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अरावली पर्वत का जंगल सफारी का जो विषय है। इसके बारे में भी पीएम को बताया गया है और इस पर तैयारी पूरी हो जाने से उन्हें शिलान्यास के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए भी पीएम ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के लिए घने जंगलों को बढ़ाया जाए। इसके बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया है।  

 

 

3 फरवरी को सूरजकुंड में होने वाले  मेले का उद्घाटन के लिए पीएम को न्योता दिया गया: मनोहर लाल 

 

उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को सूरजकुंड शुरू हो रहे अटरिया मेला के उद्घाटन के लिए पीएम को न्योता दिया गया है। जी-20 के सदस्यों को भी आधिकारिक रूप से भले ही उनके प्रोग्राम में शामिल ना हो, लेकिन मेले में उन्हें बुलाया जाएगा।  उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लेकर कहा कि इस कोई असहर हरियाणा में नहीं होने वाला है। कांग्रेस के लोग अपने ही लोगों को जोड़ ले, यही बड़ी बात है। राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रदेश में आ चुके है, लेकिन उतना असर नहीं नजर आ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जानबूझकर कोविड फैलाया जा रहा है। जिसे लेकर मनोहर लाल ने कहा कि सरकारों का काम होता है कि किसी भी स्वास्थ्य संबंधित अलर्ट का पालन कराया जाए,जिससे लोग सुरक्षित रह सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static