CM मनोहर लाल ने सदन में सुनाया था शेयर, अभय सिंह चौटाला ने दिया जबाव.....

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ : इनैलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के बजट पर चर्चा के जवाब दौरान कहे गए शेयर पर प्रतिक्रिया जताई है जिसमें उन्होंने था कि ‘बहुत मुश्किल है सभी को खुश रखना, चिराग जलते ही अंधेरे बुझ जाते हैं।’ इनैला नेता ने कहा कि प्रजातंत्र में किसी एक को खुश रखने की जो सोच है वह केवल व्यक्तिगत हो सकती है। सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए दो धूरियां होती हैं और इन दोनों में से एक कमजोर पड़ जाए तो प्रजातंत्र का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

विपक्ष सदन के अंदर और बाहर एक वॉचडॉग की तरह काम करता है अगर सरकार की नीतियां आम आदमी के विपरीत हैं तो ये विपक्ष का काम है कि सरकार को तुरंत चेताए ताकि वह जनतंत्र में आम आदमी की भलाई के लिए काम कर सके। इनैलो नेता ने कहा कि यह ठीक है कि कुछ नियम होते हैं सदन को ठीक ढंग से चलाने के लिए, परंतु सत्तापक्ष समय-सीमा का बहाना लेकर लोगों द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों की आवाज बंद करने की कोशिश करे तो ऐसी सरकार केवल निष्पक्षता और पारदर्शिता का केवलमात्र ढिंढोरा ही पीटती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static