Haryana Top 10 : आज नूंह-मेवात पहुचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, NDA की बैठक में हिस्सा लेगी JJP, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:39 PM (IST)

डेस्क : 18 जुलाई को नूंह में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सोहना विधायक कंवर संजय सिंह द्वारा सोहना की अग्रवाल धर्मशाला में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में भोंडसी, तावड़ू और सोहना सहित तीनों मंडलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं व मौजिज लोगों को टिफिन पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया। लेकिन टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में सोहना के लोगो की मौजूदगी बहुत कम देखने को मिली। विधायक भी बैठक में दो घंटे देरी से पहुँचे, लेकिन उसके बाद भी सिर्फ़ नाम मात्र लोग ही विधायक के साथ लंच में शामिल हुए। वहीं दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में जेजेपी मुखिया अजय चौटाला व पार्टी के कई सदस्य हिस्सा लेंगे।
NDA की बैठक में JJP को मिले निमंत्रण से गठबंधन की ‘गांठ’ खुलने के नहीं नजर आते कोई आसार!
हरियाणा में पिछले पौने चार वर्ष से भाजपा के साथ गठबंधन सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी के भाजपा से अलग होने को लेकर पिछले कई समय से चल रही चर्चाओं पर हालांकि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले माह विराम लगा दिया था...
महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर संसद में होगा घमासान, दीपेंद्र ने दिया कॉलिंग अटेंशन
संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने वाली है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में महंगाई पर कॉलिंग अटेंशन दिया है और इस पर व्यापक चर्चा की मांग की है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बाढ़ के कारण 148 जगहों पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब 230 करोड़ का बजट बनाया गया है और इन सड़कों की तेजी से मरम्मत करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को एचसीएस परीक्षा में अनियमत्ताओं को लेकर एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।
बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राहुल गांधी ने लोगों से की अपील तो विज ने उन्हें दिलाई हरियाणा की याद
पूरे उत्तर भारत में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी उत्तराखंड हर जगह कुदरत का कहर लगातार जारी है। प्राकृति के इस प्रलय ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक ओर जहां नदियों में लहरों की रफ्तार बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर सियासत में भी उफान आ गया है।
प्रदेश में आई बाढ़ के चलते लगभग 4 लाख एकड़ फसल बर्बाद हुई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कान्फ्रेंस मे यह बात बताई लेकिन बेशर्मी दिखाते हुए उन्होने किसानों के लिए कोई मुआवजे की घोषणा नहीं की।
नूंह जिलावासियों को मिलेगी मनोहर सौगात, लगभग 305 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का मिलेगा लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला नूंह को लगभग 305 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से रैनीवैल परियोजना के तहत 80 गांवों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति शामिल है।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, सरकार और प्रशासन उनके साथ है जबकि नागरिकों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।
खलनायक नहीं हरियाणा की लाइफ लाइन है हथिनी कुंड बैराज, 5 राज्यों को करता है पानी सप्लाई
हरियाणा के यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी दिल्ली जाने को लेकर अब राजनीति तेज हो चुकी है। बैराज और डैम में क्या अंतर है। क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी रोकने का सिस्टम है।
सिरसा में स्कूली बच्चों से भरी निजी स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल
जिले डबवाली में एक निजी स्कूल की वैन स्टेयरिंग फेल होने से खेत में पलट गई। हादसे के समय वैन में 20 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें 15 के घायल होने की सूचना है। घायल बच्चों को डबवाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)