Haryana Top10 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज फतेहाबाद में मुख्यमंत्री मनोहरलाल फहराएंगे तिरंगा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 05:43 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुबह 9 बजे फतेहाबाद के पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल का लॉन्च किया। अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक के ईलाज का लाभ मिलेगा।
राजनीति में जुबनी जंग इतनी तेज हो गई है कि भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। कोई किसी नेता को अहंकार में डूबा हुआ बताता है तो कोई किसी को राक्षस। अब एक बयान सामने आया है जिस पर राजनीति काफी तेज हो गई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा लगातार उनपर हमलावर है। सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद आज सोमवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। जिला प्रशासन ने हिंसा के 13 दिनों बाद आज नूंह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंद इटनेट सेवा की शुरूआत कर दी गई है।
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर किसानों की दुर्दशा को लेकर प्रेसवार्ता की। उनके साथ यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव और पंचकूला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल भी मौजूद रहे।
पंजाब के जालंधर में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडलों की झड़ी लगा दी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित होंगे हरियाणा पुलिस के 12 अधिकारी व जवान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के 12 अधिकारियों और जवानों का विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है।
नूंह हिंसा के बाद सरकार का निर्णय, नूंह व आस पास के आवेदकों को मिलेगा शस्त्र लाइसेंसः अनिल विज
नूंह में हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार सुरक्षा की दृष्टि से नूंह और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को बंदूक का लाइसेंस मुहैया कराया जाएगा। जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है या करेंगे।
कैथल में आयोजित जन आक्रोश प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा व जजपा को वोट देने वाले को राक्षस कहा गया था। सुरजेवाला के इस बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा।
कनाडा में हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का हुआ जोरदार स्वागत
कनाडा के विनिपेग में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में रादौर के गांव सिकंदरा निवासी सीआरपीएफ के जवान गगनदीप सिंह मल्ली ने शूटिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)