हरियाणा में नई शिक्षा नीति 2025 तक लागू करने का प्रयास: मनोहर लाल

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): यूपीएससी और आईआईटी-जेईई उत्तीर्ण प्रतिभागियों के अभिनंदन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूरे देश में 2030 तक लागू किए जाने का लक्ष्य है, लेकिन हम इसको हरियाणा में 5 साल पहले ही 2025 तक लागू करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी व रोहतक यूनिवर्सिटी के साथ यह विचार किया है बच्चों की शिक्षा केजी टू पीजी तक एक ही जगह कराने की तैयारी की जाए, जिस पर दोनों ही यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलरों ने अपनी सहमति जताई है।

अपने संबोधन के दौरान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में नौकरी में पारदर्शिता लाने के लिए नीशम लागू किया, जिसके बाद हर वर्ग की नौकरियों में पारदर्शिता आई और युवा विद्यार्थियों को सरकार पर भरोसा हुआ और इसका असर कोचिंग सेंटरों पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के हर कोचिंग सेंटर की सीटें फुल चल रही हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static