सीएम मनोहर का विपक्षियों पर तंज, कहा- मुफ्तखोरी से हरियाणावासी करते हैं गुरेज

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा के गांव गुढ़ा में मुख्यमंत्री मनोहर का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस जनसंवाद के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन आसान करने के लिए प्रदेश सरकार तकनीक का  सहारा ले रही है, वहीं मुफ्तखोर नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुफ्तखोरी से हरियाणावासी गुरेज करते हैं। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास के साथ-साथ लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र की बात हो या आयुष्मान भारत की बात हो, लोगों को लाभ देने के लिए नई-नई योजनाएं पोर्टल व फैमिली आईडी से जोड़कर उन तक पहुंचाएंगे, ताकि उनकी रोजगार, इलाज, पेंशन आदि सभी प्रकार की आवश्यकताएं पूरी हों।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि कुछ मुफ्तखोर नेता यहां अपनी दुकान जमाने में प्रयासरत हैं, लेकिन जरूरतमंदों की सहायता करना तो प्रदेश सरकार का काम है। मगर हरियाणा की स्वाभिमानी जनता मुफ्तखोरी से गुरेज करती है व कोसों दूर रहती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static