Haryana Top10 : छठ महापर्व मनाने आज लाखों श्रद्धालुओं के बीच पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 10:08 PM (IST)

डेस्क : प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव मनाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत में रह रहे लाखों पूर्वांचली श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर छठी मैया का महापर्व मनाने आ रहे हैं। महापर्व की तैयारी को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का हमारे बीच पहुंचना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि वैसे तो हर साल ही वह बड़े ही हर्षोल्लास से इस त्यौहार को मनाते हैं, लेकिन प्रदेश के मुखिया का हमारे बीच पहुंचना हमारे लिए बड़ी बात है। वहीं पूर्वांचली लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने एक धर्मशाला छठी मैया का मंदिर और घाट को पक्का करवाने की मांग रखने की भी बात कही।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को होने वाले ICC वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन के स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
20 नवंबर को पलवल में राज्यस्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह होगा आयोजित, मनोहर लाल करेंगे शिरकत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत महान संतों और महापुरुषों के साथ-साथ वीर-वीरांगनाओं की शिक्षाओं और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य के निवासियों को 75 फीसदी आरक्षण देने वाले कानून को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
करनाल रेंज एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे।
जहरीली शराब मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारियां, मोनू राणा को पूछताछ के लिए यमुनानगर लाएगी पुलिस
यमुनानगर में जहरीली शराब प्रकरण में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। प्रतिदिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। पहले इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। आज तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
हरियाणा: MBBS में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, मंत्री अनिल विज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को दो छात्राओं को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
हरियाणा के सभी 116 गोदामों पर GST व एक्साइज विभाग की चैकिंग शुरु, लगातार मिल रही थी शिकायतें
हरियाणा के अंदर L 1 व L 2 के सभी 116 गोदामों पर जी एस टी व एक्साइज विभाग की एक साथ जबदस्त चैकिंग शुरू की गई।
ग्राहक ने मांगा क्लेम तो बीमा कंपनी ने किया इनकार, कंज्यूमर कोर्ट ने दिए 35 लाख देने के आदेश
बीमा लेने से पहले कंपंनिया ग्राहकों के साथ ऐसे बर्ताव करती हैं जैसे इनसे ज्यादा सगा आपका कोई नहीं है, लेकिन जब आप उसी कंपनी से क्लेम लेने जाएंगे तो उनका बर्ताव ग्राहकों के साथ बिल्कुल उलट हो जाता है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का दावा, तीसरी बार फिर देश व प्रदेश में बनेगी BJP सरकार
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी का रादौर पहुंचने पर आज कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सैनी को शॉल व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार में प्रदेश में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में हरियाणा के किसानों पर कर्जे का बोझ बढ़ता ही जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)