बारिश में लोग रहें सावधान...घरों में घुस रहे कोबरा और अन्य जहरीले सांप, कई मरीज पहुंच रहे अस्पताल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 06:18 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में आए दिन लोग सर्प दंश के शिकार हो रहे हैं। बारिश के मौसम में कोबरा और अन्य जहरीले सांप बिलों से बाहर निकलकर घरों में घुसते हैं। बारिश का मौसम आते ही जहरीले सांप, बिच्छू व कीड़े-मकोडों के काटने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है।
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ आशीष जैन ने बताया कि बारिश के कारण जमीन में अत्याधिक गर्मी हो जाती है। इस कारण बिल से सांप निकलकर अपना शिकार ढूंढने निकल पड़ते हैं और घरों में घुस जाते हैं। ऐसे में खासतौर पर लोगों को इस मौसम में जागरूक रहने की जरूरत है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. जूते पहनने से पहले चेक करें।
2. रात को सोने से पहले बिस्तर को साफ करें।
3. रसोई के अंदर सिंक के नीचे चेक करें।
4. फर्श और दरवाजे के बीच फट्टी लगाए, ताकि कोई भी जीव अंदर न आ सके।
5. रसोई में बर्तन रखने के स्थान को चेक करते रहें।
सांप के काटने पर क्या न करें
जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसे बेहोश न होने दें।
झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े, तुरंत चिकित्सक से इलाज कराएं।
सांप के काटने वाली जगह पर रूमाल, कपड़ा आदि न बांधें।
काटने वाली जगह पर कोई चीरा आदि न लगाएं।
वहीं पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि इस मौसम में काफी सांप निकल रहे हैं। पिछले एक महीने की बात करें तो अब तक 38 सर्प दंश के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

खून हो रहा पानी, रिश्ते साबित हो रहे बेमानी.... जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने धड़ से अलग किया मां का सिर