पैसों के लेन-देन को लेकर कॉलेज छात्र ने की आत्महत्या, घर पर ही फंदे पर झूलता मिला शव

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 11:42 AM (IST)

झज्जर: झज्जर के एक गांव में एक कॉलेज छात्र ने अपने ही घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक छात्र की पहचान मोहित पुत्र ईश्वर निवासी गांव ङ्क्षभडावास के तौर पर हुई है। मोहित का शव घर के ही एक कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला।  मोहित द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में गांव के ही 2 युवकों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में मोहित के पिता ने कहा है कि मोहित का गांव के ही अनिल और रामोतार का पैसों का लेन-देन था। इसी को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और उसे अपमानित भी किया था। जिसके चलते मोहित ने शॄमदगी  महसूस करते हुए मौत को गले लगा लिया।  पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static