ट्रक और कार में हुई भयंकर टक्कर, एक की मौत, एक घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 06:23 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेन्द्र): शहर के लोहारू रोड़ पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भिजवाया।
ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ आरोपी ट्रक चालक
थाना सदर पुलिस हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात राधा स्वामी आश्रम के सामने एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए दादरी भिजवाया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)