Haryana Top10: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 06:49 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के ऐनालाबाद में बीजेपी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। इस अवसर पर सरपंच समेत सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस मौके पर मंडल प्रभारी जिला सचिव सुनील बामणिया, मंडल अध्यक्ष मनजीत धालीवाल व एससी मोर्चा के जिला सचिव जयचंद ब्यावत भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पर्यावरण जागरुकता को लेकर साइकिल यात्रा पर निकली प्रणाली का विधायक दीप मंगला ने किया स्वागत
प्रकृति बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश को लेकर महाराष्ट्र की एक युवती लेह लद्दाख तक की साइकिल यात्रा पर निकली है। युवती प्रणाली का पलवल में पहुंचने पर विधायक दीपक मंगला और समाजसेवियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
फसलों के मुआवजे के लिए 4 हजार 145 किसानों ने कराया पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 अप्रैल तक रखा गया
शहर में बेमौसम बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए 4 हजार 145 किसानों ने पंजीकरण कराया है। साथ ही इसके पंजीकरण की तिथि 10 अप्रैल तक रखा गया है। इन किसानों का कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जाएगा और उन्हें मुआवजा भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
जींद सीआईए को मिली बड़ी कामयाबी, डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
जिले में सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 56 किलोग्राम डोडापोस्ट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह वासी हैंसडेयर के रूप में हुई है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल नहीं खुलने से किसान परेशान, फसलों का ब्यौरा नहीं हो रहा दर्ज
जिले में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल न खुलने से किसान परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने अब पोर्टल को 10 अप्रैल तक खोल दिया है लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से किसान अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। जिस वजह से किसान परेशान हो रहे हैं, इधर-उधर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।
अस्पतालों की लाइन से मिलेगी मरीजों को निजात, HSHRC ऐप से बुक करें अपॉइंटमेंट
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको ऐप की फैसिलिटी दी जा रही है। जिसकी मदद से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट 24 घंण्टे पहले ले सकते हैं।
JJP ने शुरू कारवाई बेटियों के लिए बस, BJP ने करवा दी बंद...बीच में फस गए रोडवेज के GM
एक तरफ जहां सूबे की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं कैथल में बेटियों की बस सेवा को रुकवाने और शुरू करवाने को लेकर बीजेपी की राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और जेजेपी के चेयरमैन दीप मलिक आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं।
रोहतक एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामायाबी, लाखों की हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नशे की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट से मांडौली गांव में करीब 12 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसान अभी कुदरत की मार से ऊबर नहीं पाए हैं। अब सरकारी वादों के इत्तर किसान मुआवजे की मांग को दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। वहीं अब बिजली के तारों से उठी चिंगारी ने किसानों के खून पसीने की मेहनत से तैयार फसल को जलाकर राख कर दिया।
हरियाणा के अंबाला जिले में बदमाशों द्वारा युवक की तेजधार हथियारों से गर्दन व बाजू काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक एक पहले ही अपने नाना के घर गांव केसरी में आया था।
अधिकारियों पर विफरे मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नगर निगम के JE सहित बिजली निगम के दो CA को किया सस्पेंड
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उस समय विफर गए जब नगर निगम व बिजली निगम के कर्मचारियों ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)