विधानसभा में किसानों के मुद्दे उठाने पर कांग्रेस विधायक को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 03:58 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): हरियाणा विधानसभा में किसानों के मुद्दे उठाने वाले रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी को आज पार्टी वर्करों व किसानों ने पगड़ी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने भी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से कहा की वे इस पगड़ी की लाज रखेंगे और किसानों की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे। 

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार ने स्पीकर के माध्यम से असवैंधानिक तरीके से कांग्रेस द्वारा लाए गए प्राइवेट बिल को रिजेक्ट किया है। उन्होंने कहा की सरकार ने बजट में यमुनानगर जिले की पूरी तरह से अनदेखी की है। इस बजट में जिले में कोई भी नई इंडस्ट्री व कोई नए काम की घोषणा नहीं की गई है। 

उन्होंने बजट में कोरोना काल के समय सरकार द्वारा खर्च की गई राशि पर भी सवाल उठाते हुए कहा की कोरोना काल में सरकार ने प्रवासी मजदूरों की कोई मदद नहीं की, बल्कि सरकार ने तो प्रवासी मजदूरों के नाम पर केवल ठगी की है। उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूरों की मदद सही मायने में समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने की।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static