कांग्रेस प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को बताया हरियाणा का दुश्मन, बोले- लोगों से माफी मांगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 02:16 PM (IST)

रोहतक(दीपक): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 कृषि कानूनों को लेकर किसानों के समर्थन में 4 अप्रैल को जींद में एक किसान पंचायत करने जा रहे हैं लेकिन वही कांग्रेस पार्टी ने इस किसान पंचायत का विरोध करना शुरू कर दिया है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वह पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने रोहतक में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि एसवाईएल नहर के पानी लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना स्टैंड साफ करें और पंजाब चुनाव के दौरान एसवाईएल को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा प्रदेश की जनता से माफी मांगे।

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान जिस तरह से एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना दिए जाने की पैरवी की थी। तो अब वे हरियाणा में किस मुंह से आ रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी लोगों से अपील करती है  कि 4 तारीख की जींद किसान पंचायत का लोग विरोध करें या अरविंद केजरीवाल इस किसान पंचायत से पहले प्रदेश की जनता से माफी मांगे। उन्होंने कहा जिस समय अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्हें काफी खुशी हुई थी कि हरियाणा का एक व्यक्ति दिल्ली में मुख्यमंत्री बना है। लेकिन जब एसवाईएल के पानी को लेकर 2017 में पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने जिस तरह से हरियाणा के खिलाफ बयान दिए, उससे प्रदेश की जनता काफी आहत हुई है। केजरीवाल हरियाणा का बेटा नहीं हरियाणा का दुश्मन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static