ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने पर गिरे यात्री की कांस्टेबल ने बचाई जान, गुरुग्राम से जयपुर जा रहा था यात्री

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 04:24 PM (IST)

रेवाड़ी : बुधवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरे एक यात्री की वहां मौके पर तैनात आर.पी.एफ. इस्पैक्टर लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि सायं स्टेशन से आश्रम एक्सप्रैस के चलते ही एक यात्री विष्णु गार्डन गुरुग्राम के चिराग मिश्रा गुरुग्राम से जयपुर जा रहे थे। रेवाड़ी स्टेशन पर कुछ समय के लिए ट्रेन रुकने पर वह किसी कार्य से नीचे उतरकर प्लेटफार्म पर आ गए। लेकिन ट्रेन के चलने पर वे जैसे ही भागकर डिब्बे में चढ़ने लगे तो अचानक पायदान से उनका पैर फिसल गया और उनके पैर डिब्बे व प्लेटफार्म के बीच में चले गए।

उस समय संयोग से एस.आई. अशोक कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड के साथ गश्त कर रहे कांस्टेबल ललित कुमार ने लपककर तुरंत यात्री को प्लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचा ली। यह घटना स्टेशन पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में साफ दिखाई दे रही है। चिराग मिश्रा को कोई चोट नहीं आई। चिराग ने आर.पी.एफ. टीम का धन्यवाद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static