ठेकेदार का अपहरण कर पीटा, फिर करंट लगाकर मुंह में डाला गोबर, दिल दहला देगी ये वारदात
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 08:30 PM (IST)

मंडी आदमपुर(हरभगवान भारद्वाज): आदमपुर खंड के गांव सदलपुर निवासी ठेकेदार के साथ अपहरण कर मारपीट करने, करंट लगाने और मुहं में गोबर डालने का मामला सामने आया है। साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा बनाया गया वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ठेकेदार को नाक से जूती भी रगड़वाई गई और थूक भी चटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के ब्यान के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
ढाणी का रास्ता पक्का न कराने का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में भोडिया रोड़ सदलपुर निवासी पीड़ित ठेकेदार राकेश उर्फ चौटाला ने बताया कि वह सरकारी काम का ठेका लेता है। कुछ दिन पहले उसने व सदलपुर निवासी संतलाल ने अपनी 2 ढाणियों में जाने वाले रास्ता को सरकार द्वारा पक्का करने के बारे में दरखास्त लगाई थी। सरकार ने उसकी ढाणी को जाने वाले रास्ते को मंजूर कर दिया, लेकिन संतलाल की ढाणी को जाने वाले रास्ता को मंजूरी नहीं मिली। इस बात को लेकर संतलाल ने उससे कहा कि उसने उसका रास्ता मंजूर नहीं होने दिया। इसी बात को लेकर वह उसे गालियां देने लगा और रंजिश रखने लगा।
कोहली से अग्रोहा रोड पर गाड़ी रोककर किया अपहरण
शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि 22 सितंबर को शाम करीब 4:50 बजे वह और सदलपुर निवासी दिलबाग कार में सवार होकर आदमपुर से गांव कोहली जा रहे थे। जब हम गांव कोहली से अग्रोहा की तरफ एक किलोमीटर पहुंचे तो एक अल्टो कार उनकी कार के आगे लगा दी, जिसमें संतलाल का बेटा व संदीप और एक लड़का कार से उतरे और उसके साथ मारपीट करते हुए अपनी कार में बैठा लिया और उसके साथ कार में मारपीट करते हुए चलते रहे।
कमरे में बंद कर बेल्टों से पीटा, मुंह में डाला गोबर, जूती रगडवाई
राकेश ने अपने बयान में बताया कि जब गाड़ी गांव खजूरी के पास पहुंची तो उन्होंने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और एक अनजान जगह ढाणी में ले गए। उसे एक कमरे में बैठा दिया। इस दौरान वहां पर विकास, पीके व सदलपुर निवासी संतलाल का छोटा लड़का और चार अन्य पहले से ही मौजूद थे। जिन्होंने उसे बेल्टों से पीटा, बिजली का करंट लगाया व मुंह मे भैंस का गोबर डाला।
कोरे कागज पर करवाया साइन, शेखुपुर रोड़ पर उतार कर हुए फरार
इसके बाद विकास, नवीन व एक अन्य लड़का गाड़ी में डालकर उसे संतलाल की ढाणी में सदलपुर ले गए। वहां पर संतलाल व आत्माराम मौजूद थे। वहां पर संतलाल के छोटे लड़के व पीके ने उससे कोरे कागज पर साइन करवाए व मारपीट की एवं वीडियो बनाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आत्माराम ने धमकी दी, अगर पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। फिर आत्माराम व संतलाल के छोटे लड़के और पीके उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए और लक्ष्मी भट्टा शेखुपुर रोड पर उतार दिया और भाग गए। कुछ देर बाद वहां पर पुलिस आई और पुलिस ने उसे आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने इस मामले में राकेश उर्फ चौटाला के बयान के आधार पर संतलाल, उसके 2 बेटों, संदीप, विकास, पीके, आत्माराम, विक्रम व नवीन के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 341, 506, 364, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव