हिंदू संगठन आज खून से लिखेंगे पत्र, कृषि मंत्री ने कहा- तय स्थान पर की जाए नमाज़ अता

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 01:04 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठन के लोग एक महीने से इसका विरोध कर रहे हैं।हिन्दू संगठन आज खून से पत्र लिखेंगे और उपायुक्त के नाम ज्ञापन देंगे। आज मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान के महीने की पहली जुम्मे की नमाज़ पढ़ेंगे जिसको लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। 

गुरुग्राम में करीब 37 ऐसी जगह चिन्हित की गई है जहां पर मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे। जिनमें से 13 जगह सार्वजनिक हैं जैसे हुडा विभाग की जमीन, ए पाक या ग्रीन बेल्ट जबकि 24 ऐसी जगह होंगी जो कि ईदगाह है या फिर वक्फ बोर्ड की जमीन है। हालांकि वक्फ बोर्ड ने जिला उपायुक्त को तकरीबन 19 मस्जिदों पर अवैध कब्ज़ों को लेकर गुहार लगाई गई थी।

वहीं इस मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का कहना है कि कोई भी धार्मिक कार्य तय जगह पर ही होने चाहिए। सामान्यतः नमाज एक पूजा है और इसकी गरिमा होती है। नमाज तय स्थान पर होनी चाहिए, राह चलते कही भी नहीं होनी चाहिए। धनखड़ ने कहा प्रशासन को इसका ख्याल रखना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static