जिले में कोरोना ने एक महीने बाद फिर दी दस्तक, 2 नए मामले आए सामने
punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:11 PM (IST)

अंबाला : जिले में 28 दिन पहले शून्य हुआ कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। जहां वीरवार को जिले में दो नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट हो गया है। इसके अलावा विदेश से आने वाले लोगों पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से आए 178 लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके सात दिन के बाद सैंपल लिए जाएंगे। वहीं नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)