कोरोना का खौफ: पड़ोसियों ने घर से बाहर फेंका सामान, बंगलोर से लौटा था युवक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 01:03 PM (IST)

अम्बाला छावनी (कोचर) : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का डर लोगों में किस कदर बैठा हुआ है इसका ताजा उदाहरण सोमवार को बब्याल में देखने को मिला। बब्याल में बैंगलुरू से वापस अपने घर आए युवक को पड़ोसियों ने उसके घर में एंट्री करने से रोक दिया और हंगामा कर दिया और युवक के परिजनों को पहले उसे नागरिक अस्पताल में ले जाकर कोरोना के टैस्ट करवाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी भी हुई और पड़ोसियों ने युवक के कपड़े वाले बैग व अन्य सामान को बाहर फैंक दिया।

इस मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई लेकिन देर शाम तक 6 बजे तक भी विभाग का कोई कर्मी युवक को जांचने के लिए मौके पर बब्याल में नहीं पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक बब्याल निवासी 18 वर्षीय मोहिल नाम का युवक पिछले कुछ समय से बैंगलूरू में पढ़ाई करता है। लेकिन देशभर में फैले कोरोना वायरस के डर से परिजन बैंगलूरू पहुंच गए और सोमवार को मोहिल को अपने साथ बब्याल लेकर आ गए। जब आस पड़ोस के लोगों को मोहिल के आने का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

पड़ोसियों ने कहा कि पहले युवक का कोरोना टैस्ट करवाओ, उसके बाद ही वह अपने घर में जा सकता है। क्योंकि मौजूदा समय में जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके कारण ही कोरोना फैल रहा है। इस बात को लेकर युवक के परिजनों व पड़ोसियों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना तूल पकड़ गया कि आस पड़ोस के एकत्र हुए लोगों ने युवक के कपड़ों वाला बैग व अन्य सामान बाहर सड़क पर फैंक दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। लेकिन देर शाम तक भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा और पड़ोसी केवल युवक के टैस्ट करवाने की जिद पर ही अड़े हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static