Coronavirus: नलहड़ मैडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 10:07 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): प्रदेश सरकार ने नलहड़ के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मैडीकल कालेज को विशेष रूप से कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषत किया है। इसमें 600 बैड हैं और सभी चिकित्सा उपकरण की पूर्ण उपलब्धता है। यह जानकारी मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रैंसिंग से संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से भर्ती मरीजों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिशा-निर्देशों अनुसार नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया जाए। इसके अलावा,पी.पी.ई. किट,मास्क आदि सहित पर्याप्त चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता व आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मैडीकल कालेजों को विशेष रूप से कोविड अस्पतालों में परिवर्तित करने हेतु संभावनाएं तलाशी जाएं। हर जिले में निजी लैब की भी पहचान की जाए। साथ ही हर अस्पताल और मैडीकल कालेज में रैपिड टैस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static