महंगे कपड़ों, गाड़ियों और फोन के शौक ने बनाया मोस्टवांटेड, सोनीपत एसटीएफ ने किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 12:39 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चोरी के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसने पुछताछ में खुलासा किया है कि महंगे कपड़े गाड़ियां और फोन के शौक ने उसे मोस्टवांटेड  बना दिया है। एसटीएफ पुलिस ने बताया कि आरोपी 100 के आस पास लग्जरी गाड़ियों की लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है और प्रदीप पिपली नाम का मोस्टवांटेड की लिस्ट में था जो ये पहले लग्जरी कारों के ईंजन और चेसिस नम्बर बदलता और फिर उनकी आरसी बनवाते कर गाड़ी को अच्छे दामों पर मोटा मुनाफा कमा कर बेचते थे। फिलहाल आरोपी से पुलि को 8 गाड़ी बरामद हुई है वहीं दो दिन पहले भी 4 आरोपियों को गिरफ़तार किया जा चुका है।

PunjabKesari, Cost, Expensive, Cloth, Car, Phone

एसटीएफ सोनीपत प्रभारी सतीश देसवाल ने बताया कि लर्जरी गाड़ियों के मामले में पिपली गांव के निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और वह इस गैंग का मुख्य सरगना है। वहीं चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 2 मोस्ट वांटेड हैं और इन गिरफ्तार आरोपियों में से एक सीबीआई का मोस्टवांटेड है जिसने 2018 में सीबीएसई का पेपर किया था साथ ही बताया कि प्रदीप चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया है।

PunjabKesari, Cost, Expensive, Cloth, Car, Phone


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static