नकली खाद्द बनाने वाली कम्पनी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में कई तरह का सामान बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 11:49 AM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत पुलिस टीम ने सनौली में नकली खाद्द बनाने वाली कम्पनी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी संख्या मे नकली खाद्द से भरे 600 कट्टे बिना मार्का, 38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट, 12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे बरामद किए है। आरोपियो के खिलाफ थाना सनोली मे विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस टीम की भनक लगते ही पीछे के गुप्त रास्ते से फरार हो गया जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार को सीआईए-थ्री की एक टीम गश्त के दौरान जलालपुर मोड़ पर मोजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सनोली यमुना पुल के नजदीक रामड़ा गांव रोड़ पर बने भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म मे बड़े पैमाने पर नकली खाद्द बनाने का अवैध काम चल रहा है।  छापामारी करने पर 600 कट्टे बिना मार्का, 38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट, 12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे बरामद किये इसके साथ ही 350 खाली कट्टे बगैर मार्का, 1004 खाली कट्टे कैल्शियम सल्फेट मार्का लगे, 29 खाली कट्टे जिंक प्लस मार्का लगे, 3 खाली कट्टे मार्का इफको डीएपी के बरामद किये। गोदाम को सील कर आरोपियो के खिलाफ थाना सनोली मे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट 1985 व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static