खूनी रोड के नाम से मशहूर नूंह दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत, 2 मासूम बच्चे घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:02 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह खूनी रोड नाम से मशहूर नेशनल हाईवे एनएच 248 ए दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। जबकि हादसे में उनके दो मासूम बच्चे भी घायल गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को मृतक के भाई आबिद निवासी रूपडाका थाना उटावड़ जिला पलवल ने बताया शनिवार को उसका छोटा भाई दिलसाद अपनी पत्नी रुकसीना व दो बच्चों अरहम आयु तीन साल व अरस आयु चार महीनें को लेकर गांव रूपडाका से फिरोजपुर झिरका अपने बेटे अरहम को दवाई दिलाने के लिए अपनी बाइक से गए थे।
उसने बताया कि वह जैसे ही दिलसाद फिरोजपुर झिरका थाने के गांव नसीर बास के नजदीक इस्लामिक मदरसे के पास पहुंचे तो बडकली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी चालक ने मेरे भाई की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मेरा भाई दिलसाद उसकी पत्नी रुकसीना व दोनों बच्चे मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए और बोलेरो गाड़ी मेरे भाई व उसकी पत्नी के ऊपर चढ़ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लड़के अरहम का हाथ टूट गया और अरस के सिर में चोट लग गई।
वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव