ढाई महीने पहले बना था पिता, रोहतक में चचेरे भाई का गला काटा...फोन कर घर के बाहर मिलने बुलाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:21 AM (IST)

 रोहतक: जिले के ब्लॉक सांपला में बीते रविवार देर रात आपसी कहासुनी दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई 39 वर्षीय प्रदीप उर्फ बिट्टू की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अढ़ाई महीने पहले ही पिता बना था। मृतक के छोटे भाई संदीप ने बताया कि रात 9 बजे वह ताऊ के लड़के पवन से मिलने की बात कहकर गया था। आधे घंटे बाद उसके पास जे.सी.बी. चालक अनीत उर्फ आदित्य का फोन आया कि पवन ने कहासुनी के बाद तेजधार हथियार से प्रदीप का गला काट दिया है। अस्पताल ले जाने पर प्रदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

संदीप ने बताया कि हमारी पवन के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वहां क्या बात हुई, किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह तो पवन ही बता सकता है। सांपला थाना एस.एच.ओ. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी को काबू करके मामले का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static