सेंट्रल पेरिफेरल रोड वाहनों के लिए खोला, 20 हजार वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 09:52 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेंट्रल पेरिफेरल रोड (सीपीआर) को वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार देर रात को वाहनों के लिए खोल दिया गया। ऐसे में सेक्टर-86 से 105 में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब इन सेक्टरों के लोगों को खेड़कीदौला टोल पर लगने वाले ट्रैफिक जाम व टोल से भी राहत मिल गई है। अभी तक गुड़गांव और दिल्ली की ओर यात्रा करने के लिए वाहन चालकों के पास दो विकल्प थे जिनमें खेड़की दौला में टोल का भुगतान करें या सीपीआर पर एक्सप्रेसवे के गलत साइड पर यात्रा करें, लेकिन सीपीआर के खोले जाने से 20 हजार वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सेक्टर 83 में वाटिका जी 21 निवासी प्रदीप राही व प्रवीण मलिक ने सीपीआर रोड के खोले जाने पर खुशी जाहिर की है। इस रोड के खोले जाने से लोगों को रोजाना हजारों रुपए टोल देना पड़ता था, साथ ही समय की बर्बादी भी होती थी। लेकिन अभी सीपीआर पर राँग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जरूरत है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस का होना बहुत जरूरी है। पुलिस नही होने से यहां पर बड़ा हादसा होने का खतरा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static