ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 3 महीने पहले दुबई से लौटा था मृतक आशु
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 03:44 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक खेत में चारा लेने के लिए जा रहा था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव लबकरी निवासी आशु वेल्डिंग का काम करता था। आशु का छोट भाई व एक बहन है। बहन शादीशुदा है, जबकि आशु व उसका छोटा भाई अभी कुंवारे है। रविवार को आशु बाइक पर सवार होकर खेत से चारा उठाने के लिए जा रहा था जैसे ही वह गांव करतापुर और मूसेपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही आशु की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
3 महीने पहले दुबई से आया था आशु
बता दें कि आशु के पिता रामकुमार हैडिकंप है। उसके ऊपर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। वह तीन महीने पहले ही दुबई से आया था और अब उसने दूसरी कंट्री में जाने की सोची हुई थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि आशु के साथ यह अनहोनि हो जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)