Asia Cup में वापसी पर Deepak Hooda से बढ़ी हरियाणा की उम्मीदें, पहले भी बना चुके कई रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 07:54 PM (IST)

डेस्क: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में रविवार को भारत-पाकिस्तान में मुकाबला शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसलिए भारत की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। वहीं हरियाणा के रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा को भी टीम में खेलने का मौका मिला है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है, जिसके बाद दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और हार्दिक पंड्या टीम में वापस आ गए हैं। भारतीय टीम ने आवेश खान और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। वहीं रवींद्र जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से ही बाहर हैं।
बता दें कि रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तथा दाएँ हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। दीपक ने 2014 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भी मैच खेले थे। वहीं 2015 में इन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेला था। दीपक हुड्डा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। हुड्डा ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए अपना डेब्यू किया। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अभी तक 15 मैच (9 टी20 और 6 वनडे) खेले हैं और भारत ने इन सभी मैचों में जीत हासिल की है। दीपक हुड्डा ने अभी तक भारत के लिए 6 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। वनडे की चार पारियों में उनके नाम115 रन हैं। टी20 क्रिकेट में 7 पारियों में वह 274 रन बना चुके हैं। इसमें 104 रनों की पारी भी शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)