ऋषभ पंत के लिए मसीहा बने हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक, सड़क पर तड़पती हालत में बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 08:55 PM (IST)

पानीपत(सचिन): क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा उनकी पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आई हैं। पंत का यह एक्सीडेंट रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ है। इस हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई। ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन भी किया। यह पता लगने के बाद परिवहन मंत्री ने रोडवेज चालक को सम्मानित करने का फैसला लिया है।

 

PunjabKesari

 

मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराने पर घायल हुए ऋषभ पंत

 

गौरतलब है कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर अपने होम टाउन रुड़की जा रहे थे। इस दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले सुशील ही ऋषभ पंत के पास पहुंचे थे।

 

PunjabKesari

 

ऋषभ पंत की मदद के लिेए चालक ने तुरंत रोकी बस

 

सुशील कुमार ने बताया कि वे बस लेकर हरिद्वार से पानीपत आ रहे थे। नारसन से 200 मीटर पहले दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद वह कार हरिद्वार वाली लाइन पर आ गई। चालक ने बताया कि उन्होंने तुरंत बस को सर्विस लाइन से हटाकर फर्स्ट लाइन में डाल दिया। ऐसा करने से गाड़ी और बस में टक्कर होने से बच गई। इसके बाद उन्होंने बस से बाहर निकल कर देखा कि एक आदमी जमीन पर पड़ा था। उस समय चालक को यह नहीं पता था कि यह ऋषभ पंत है। सुशील कुमार ने बताया कि ऋषभ की हालत देखकर लगा था कि उनकी जान नहीं बचेगी। कार में चिंगारियां निकल रही थी। चालक ने बताया कि सबसे पहले हमने उसे उठाकर कार से दूर किया। चालक के पूछने पर उसने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं, हालांकि क्रिकेट को लेकर जानकारी न होने के चलते बस चालक को तब भी यह पता नहीं चला कि वह क्रिकेटर है। चालक ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत के शरीर को अपनी चादर में लपेटा और एंबुलेंस को फोन किया।

 

PunjabKesari

 

परिवहन मंत्री चालक-परिचालक को करेंगे सम्मानित

 

पानीपत पहुंचने पर चालक और परिचालक को जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक ने ऋषभ पंत की जान बचाकर उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है और मानवता का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी चालक और की जानकारी मंगाई है, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static