गर्लफ्रेंड के साथ दुष्कर्म व हत्या के प्रयास के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के अंदर किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 10:23 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : एनआटी-5 स्टेशन रोड स्थित ऑरर्चिड आयो होटल में युवती से दुष्कर्म और चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास में थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को निर्देश दिए थे। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल की टीम ने आरोपी को सेक्टर 21 एरिया से 24 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी यश ने बताया कि वह तिकोना पार्क स्थित डकोरा कार सैन्टर पर, कार डेकोरेशन का काम करता है। उसने बताया कि उसकी घायल लड़की के साथ पिछले तीन साल से दोस्ती थी। फरवरी माह में लड़की ने बातचीत करना बंद कर दिया था और वह यूपी चली गई थी। आरोपी शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के यूपी जाने से नाराज था। युवती वापस फरीदाबाद आई तो उसने बीमारी का बहाना बनाकर लड़की को बातचीत करने के लिए ओयो होटल बुलाया। होटल में लड़की से शादी करने की बात की, लेकिन लड़की ने मना कर दिया तो जबरदस्ती चाकू का डर दिखाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद फिर उससे शादी के लिए पूछा, लड़की ने फिर मना किया तो गुस्से में आकर लड़की पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करके फरार हो गया था। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)