क्राइम ब्रांच ने खूंखार गैंग के चार सदस्यों का दबोचा, अवैध हथियार भी किए बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 09:07 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : शहर में वारदात करने की प्लानिंग कर रहे एक गैंग को फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में अवैध हथियार व् चोरी की मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है। इन बदमाशों में सुमित उर्फ गोलू, मनोहर, अजय कुमार, सौरव शामिल है। प्रभारी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर विमल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैंग में 4 व्यक्ति शामिल है जो लूट डकेती, अवैध असला रखने, अपहरण की कोशिश व वाहन चोरी जैसे कई संगीन अपराधो को अंजाम दे चुके है।
आरोपी सुमित उर्फ गोलू, आरोपी मनोहर व आरोपी अजय ने नौ जून को संजय कॉलोनी स्थित एक मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार से हथियार के बल पर नकदी की लुट की थी ओर मोके से फरार हो गये थे। अब जब आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने काबू कर लिया है तब इसी कड़ी में एक अहम खुलासा हुआ है लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पकडे गये अपराधियों ने बताया की हमारी योजना ये थी की दुकान में घुसते ही दुकानदार पर फायरिंग करनी है ओर लूट की योजना को अंजाम देना है लेकिन जैसे ही हम दुकान में शामिल हुए उसी समय एक छोटी बच्ची दुकान में आ गई जो दुकान दार को पापा बोलो रही थी। हमने उस बच्ची को देखकर अपना इरादा बदल दिया ओर बच्ची के जाने के बाद दुकानदार को डरा धमका कर पैसे लूट लिए ओर वहा से भाग गये थे। गैंग का मुख्य सरगना आरोपी सुमित उर्फ गोलू है, जिसने अवैध हथियार अपने गैंग से जड़े दोस्तो मनोहर,अजय, सौरव को उपरोक्त वारदात के लिए उपलब्ध करवाए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन