क्राईम ब्रांच नें मादक पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू
punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 06:04 PM (IST)

पचंकूला (चन्द्र शेखर धरणी): पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशें की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत निरिक्षक अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद वासी गाँव रामगढ चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 फरवरी 2022 को क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 20/21 पचंकुला मार्किट के पास मौजूद थी तभी अनाज मंडी के पास से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिसको पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर काबू करके पुछताछ की जिसनें अपना नाम नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद उपरोक्त बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर आरोपी को पास से 4.78 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया और मामले में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला