क्राइम में बढ़त और व्यापार और उद्योग में पिछड़ रहा प्रदेश: बजरंग दास गर्ग(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 06:46 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला):हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने टोहाना में लगातार दो व्यापारियों से हुई लाखों रुपए की डकैती के चलते रेलवे रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को ट्रेस करने के लिए लगातार नाकाम साबित हो रहा है। जिसके चलते व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। उनका कहना कि चोरों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं रहा है। 
PunjabKesari
इस बैठक के दौरान व्यापारियों ने पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस 10 दिन के अंदर मामले को नहीं सुलझाती तो व्यापारी वर्ग पूरा शहर बंद कर प्रर्दशन करने पर मजबूर होगा। इस दौरान गर्ग ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार व्यापार बढ़ने के झूठे दावे कर रही है लेकिन प्रदेश में व्यापार बिल्कुल कम होता जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static