NADA की कार्रवाई पर बजरंग के पक्ष में विनेश फोगाट, बोलीं- सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं...

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 12:42 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बड़ा झटका दिया है। उन्हें डोप टेस्ट के लिए सैंपल न देने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने अपने हिस्से का सच सोशल मीडिया के जरिए बयान दिया है। पहलवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक्सपायर डेट सैंपल किट से डोप टेस्ट किए जाने का एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं।

वहीं बजरंग पुनिया के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट भी एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में उतर आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।

 

 

बता दें कि 10 मार्च को ओलंपिक में हिस्सा के लेने के लिए ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग पुनिया से सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने सैंपल देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि सैंपल के लिए ये नियम है कि NADA को (वर्ल्ड डोपिंग टेस्ट एजेंसी) WADA को जवाब देना होता है कि खिलाड़ी ने सैंपल क्यों नहीं दिए।

 

 

7 मई तक बजरंग को देना था जवाब

इसके बाद WADA ने NADA से कहा कि वह बजरंग को नोटिस जारी कर बताए कि उसने टेस्ट से इनकार क्यों किया। 23 अप्रैल को NADA ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था। बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static