10 दिन से पानीपत में कोहराम मचा रहे अपराधी, अब हाथ लगे भी तो चैन स्नैचर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:33 AM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत पुलिस के हाथ चैन स्नैचिंग के चार आरोपियों को काबू करने की सफलता हाथ लगी है। सीआईए समालखा की टीम गढ़ी छज्जू मोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी जिस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं । इसी आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और चारों आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो गढ़ी छाजू मोड की पुलिया के पास खड़े चार आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों आरोपियों को घेर लिया और गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान करहंस गांव के मोड पर चैन स्नेचिंग और जान से मारने की कोशिश करने की वारदात को कबूल किया है और थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया है वही चारों आरोपियों से दो बाइक भी बरामद की गई है। चारों आरोपियों की पहचान गांव बेगा थाना बड़ी जिला सोनीपत के रूप में हुई है जिन्होंने पूछताछ के दौरान 23 दिसंबर की रात को हलदाना मोड और पसीना मोड पर हुई वारदात समेत 4 वारदातों को कबूला है। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया,.ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित