रेवाड़ी में देसी पिस्टल सहित बदमाश गिरफ्तार, किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था प्रवेश
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:06 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाडी़ जिले में वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने एक बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की। उसके कब्जे से देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पकड़े गए युवक की पहचान शहर की सत्ती कॉलोनी में रहने वाले प्रवेश उर्फ प्रतीक के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नाईवाली चौक स्थित फ्लाइओवर के नीचे लड़का हथियार लेकर खड़ा हुआ है। साथ ही वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)