जागरूकता कैंप में उमड़ी किसानों की भीड़, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 02:32 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर): धारूहेड़ा स्थित एग्रो फार्म पर मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावन्तर भरपाई योजना व मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा सहित अन्य सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता कैंप आयोजन बागवानी विभाग द्वारा किया गया। किसानों के लिए लगाया गया जागरूकता कैंप में बागवानी अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित किसानों को बागवानी कर आमदनी दोगुना करने के तरीकों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बागवानी अधिकारी ने कहा कि किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी खेती में बढ़ोतरी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि किसी कारण खेती में नुकसान को पूरा करने के लिए सरकारी योजनाएं उनके लिए वरदान साबित हो रही हैं।। उन्होंने कहा कि किसान जैविक खेती की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है इसमें सरकार भी उनका सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जैविक खाद व जैविक तरीके से तैयार किए गए कीटनाशक फसल को नुकसान से बचाने के साथ-साथ आमदनी में भी बढ़ोतरी के साथ बढ़ती बीमारियों पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। किसान जागरूकता कैंप में पहुंचे आसपास के क्षेत्र से किसानों ने कहा कि आज सरकार उनके द्वार घर घर आकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है इसका सभी किसान भाइयों को लाभ उठाना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
महागठबंधन सरकार में 4 मंत्री पद चाहती है कांग्रेस, लालू से मुलाकात के बाद भक्त चरण दास ने कही ये बात

Recommended News

IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

संभल: किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

गोपालगंज किराना व्यवसायी के अपहरण कांड का खुलासाः पुलिस ने यूपी-बिहार के 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

शॉपमैन के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने मेरा सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की : ज्योति