CRPF और GRP ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च ऑपरेशन, हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 01:16 PM (IST)
सिरसा(सतनाम): 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी हमले की आशंका के चलते देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सिरसा के रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दे रहा है रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ और जीआरपी ने आज संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।
इसके अलावा रेलवे पुलिस के जवानों ने रेल गाड़ी सिरसा से बठिंडा , सिरसा और फिरोजपुर जाने वाली सवारी गाड़ी में भी चेकिंग अभियान चलाकर सवारियों के सामान की जांच की। रेलवे पुलिस ने रेलवे परिसर में खड़े ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और दूसरे वाहनों की भी चेकिंग की। इस अवसर पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों और उनके परिजनों को आंतकी आंशका के चलते सतर्क रहने की अपील भी की है।
जीआरपी थाना के प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया रेलवे स्टेशन और रेल गाड़ी में किसी भी बैग में आरडीएक्स होने की आंशका के चलते सिरसा रेलवे पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने आस पास एरिया की विशेष निगरानी रखे और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करे। वही रेलवे सुरक्षा बल थाना की प्रबंधक उषा रानी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को को लेकर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्टेशन में आने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)