कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, मौके से 11 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:52 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाडवा में कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 47 एलसीडी मॉनिटर, 45 सीपीयू, 42 कीबोर्ड और 18 हेडफोन बरामद किए गए हैं।
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी पिछले डेढ़ साल से लाडवा में कॉल सेंटर के नाम पर ऑफिस चला रहे थे। यह गिरोह देश-विदेश के लोगों को फोन कर साइबर ठगी करता था। आरोपी मुख्य रूप से अमेरिका और इंग्लैंड में कॉल कर वहां के लोगों को निशाना बनाते थे और उनसे पैसे ठगते थे।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर बड़ी रोकथाम साबित होगी। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)