डी श्रेणी के कर्मियों को नहीं मिला वीट एडवांस

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 09:17 AM (IST)

पंचकूला(धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा डी ग्रुप के अधीन आने वाले सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले वीट एडवांस लोन को पंजाब नैशनल बैंक के माध्यम से दिए जाने के कारण कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारियों को इस वर्ष अभी तक वीट एडवांस नहीं मिला है।

अतीत में यह वीट एडवांस लोन हरियाणा सरकार द्वारा जिस भी विभाग में डी ग्रुप के कर्मचारी काम करतेे हैं। उसके माध्यम से दिए जाने का प्रावधान था। यह लोन बिना ब्याज के सरकार डी श्रेणी के कर्मचारियों को देती थी व इसकी अदायगी 10 माह में कर्मचारी द्वारा की जाती थी।

कर्मचारियों को आशंका है कि अगर बैंक का एक ऋण वीट लोन के रूप में हो जाएगा तो उन्हें बैंक से दूसरा लोन नहीं मिलेगा। डी श्रेणी के कर्मचारियों को सरकार साल में 2 बार एडवांस ऋण देती है। एक वीट के रूप में व दूसरा दीवाली के पर्व पर। डी श्रेणी के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार वीट एडवांस जैसे पहले बिना ब्याज के देती है, उसी प्रकार दे व अगले बजट से पहले उसकी अदायगी की जो व्यवस्था है वैसे ही रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static