मार्केट की महिला प्रधान ने पुलिस को दबंगई, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 05:07 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गीता भवन चौक पर रोजाना की तरह चालान काट रहे पुलिसकर्मियों ने जब एक युवक को चालान काटने के लिए रोका, तो यह पुलिस के लिए आफत बन गया। दरअसल जिस युवक को पुलिस ने रोका था, वह गीता भवन मार्केट की महिला प्रधान का परिचित था, जिसने पुलिस के रोकते ही तुरंत मार्केट प्रधान को बुला लिया। मार्केट की प्रधान ने आते ही पुलिसकर्मियों को चालान ना काटने की हिदायत देते हुए बदसलूकी की।

बदसलूकी बढ़ती देख पुलिसकर्मियों ने जब थाना प्रभारी को बुलाया, तो प्रधान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह थाना प्रभारी से भी बदतमीजी पर उतर आई। इतना ही नहीं पुलिस जब महिला की बदसलूकी का वीडियो बनाने लगी। मौके पर मीडिया पहुंची तो महिला प्रधान ने उन्हें भी नहीं बख्शा यहां तक कि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया और पुलिस को ही दबंगई दिखाई। बीच सड़क पर महिला प्रधान ने खूब ड्रामा किया और काफी तादाद में लोग सड़क पर जमा हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static