दहिया खाप का सराहनीय कदम, नकदी व 2 ट्राली अनाज मुख्यमंत्री राहत कोष में दी दान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:43 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): कोरोना वायरस से देश में संकट आया हुआ है, जिसे देख कर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोरोना राहत कोष बनाया है। प्रदेश की जनता इसमें आपने सामर्थ्य के अनुसार दान दे रही है। वहीं आज हरियाणा की दहिया खाप ने एक सराहनीय कदम उठाया है, जिसमें गांव सिसाना के ग्रामीणों ने 75 हजार रुपये की नकदी और 2 ट्राली गेंहू खरखोदा एसडीएम के सान्निध्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी है। बता दें कि सोनीपत में पांच शेल्टर होम बनाए गए हैं, इसमें लाेगाें काे अच्छी सुविधा दी जा रही है।

दहिया खाप के प्रधान सुरेन्द्र दहिया ने कहा कि गांव सिसाना ने 75 कि्वंटल गेंहू व लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए है। उन्हाेंने कहा कि किसी भी देश वासी को भूखा नहीं रहने देंगे, सरकार व मजदूरों की हर तरह से मदद करेंगे।

वहीं एसडीएम श्वेता सुहाग ने बताया कि सोनीपत में पांच शेल्टर होम बनाए गए है। इनमें लगातार सोने व खाने की अच्छी व्यवस्था की है। मजदूर लगातार यहां आ रहे है। उन्हाेंने जनता से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static