घोड़ी पर बैठा कर निकाला बेटी का बनवारा, दोनों एक समान का दिया संदेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 11:08 AM (IST)

रेवाड़ी (गंगाबिशन) : गांव निमोठ में मास्टर तेजपाल सिंह ने अपनी बेटी कोमल का बनवारा घोड़ी पर निकालकर न केवल बेटियों का मान बढ़ाया, अपितु अपनी बेटी की इच्छा को भी पूरा किया। बीती रात को निकले बनवारे के दौरान ग्रामीणों ने कोमल व उसके परिजनों की सोच की सराहना की और डी.जे. के समक्ष नाचकर खुशियां भी मनाईं। बता दें कि तेजपाल के बेटे गगन की भी शादी है लेकिन उन्होंने बेटी को बेटे से अधिक महत्व दिया और उसका बनवारा घोड़ी पर निकाला।

कोमल ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि उसकी शादी यादगार हो और उसकी शादी में भी लड़कों की तरह रस्म रिवाज हो। उसने कहा कि जैसे लड़कों का बनवारा घोड़ी पर निकलता है, उसी तरह वह भी घोड़ी पर बैठना चाहती थी। उसने अपनी इच्छा चाचा संदीप को बताई थी। जिस पर परिजनों ने भी सहमति जताई और कोमल को घोड़ी पर बिठा दिया। रात को घोड़ी पर बैठी कोमल बहुत खुश दिखाई दे रही थी। बनवारे के बाद कोमल ने पापा को थैंक्यू बोला तो सभी के खुशी के आंसू झलक गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static