गीत गाकर देशवासियों को वोट डालने के प्रति जागरूक कर रही हरियाणा की बेटी

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 07:56 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): हरियाणा के जिला कैथल की रहने वाली बेटी लता सैनी ने देशवासियों को जागरूक करने के लिए उन्हें गीत गाकर जागरूक करने का काम कर रही है। होनहार लता सैनी ने बताया कि वह एक गीत के माध्यम से आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में होने जा रहे 12 मई के चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किया, जिसमें यह गाना देश के वोटर को जागरूक करने के लिए गया गया है, जिसमें यह संदेश दिया गया है कि इस मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने जाएं, जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत बने और देश के लिए एक अच्छे नेता का चुनाव किया जा सके।

PunjabKesari, lata saini

लता ने बताया कि सभी लोगों को अपने सभी जरूरी काम छोड़ कर सबसे पहले वोट डालना चाहिए उसके बाद अन्य काम करने चाहिए। इसी कारण लता ने एक सुरीला गीत गाकर हरियाणा व देश के मतदाताओं को जागरूक किया है।

PunjabKesari, saini

लता खुद पहली बार वोट डालने जा रही है, उसे यह मौका इन चुनावों में पहली बार मिला है। लता एक कॉलेज छात्रा है, स्टेज व गीतों के माध्यम से लता सैनी ने पहले भी लोगों को समाज से जुड़े कार्यों के लिए प्रेरित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static