DC कार्यालय के बाहर डटा बेघर परिवार

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 04:36 PM (IST)

सोनीपत: बाघडू गांव में बेघर हुआ साहब सिंह का परिवार शुक्रवार को डी.सी. कार्यालय पहुंचा। पीड़ित परिवार ने गांव के सरपंच पर घर तोडऩे के गम्भीर आरोप लगाते हुए डी.सी. कार्यालय के बाहर ही देर रात तक डेरा डाले रखा। खबर लिखे जाने तक साहब सिंह की प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत नहीं हो पाई थी। बाघडू गांव के सरपंच पर गम्भीर आरोप लगाते हुए साहब सिंह ने बताया कि गांव का सरपंच परिवार उनके परिवार के साथ रंजिश रखता है। करीब 1 माह पहले उसके परिवार के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद डर के मारे उसने परिवार सहित गांव को छोड़ दिया था। करीब 15 दिनों पहले ही वह अपने परिवार के साथ गांव में लौटा था। साहब सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

सामान निकालने का भी नहीं दिया मौका 
साहब सिंह ने बताया कि गत वीरवार की शाम सरपंच ने पंचायती जमीन में अवैध निर्माण की बात कहते हुए उसके घर को तोडऩा शुरू कर दिया। तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई के दौरान उन्हें अपने घर से सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया। अब फिर सरपंच के पति ने उन्हें गांव छोड़कर जाने की धमकी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static